वीवो का एक बेहतरीन फोन भारत में जल्दी ही लॉन्च होने वाला है। आपको बता दें काफी अच्छे फीचर्स के साथ आने वाला वीवो s19 प्रो 5G जल्दी आपको भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा।
वीवो एक बेहतरीन कंपनी है जो समय के साथ नई टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट कर अच्छे-अच्छे मोबाइल हमारे बीच लाती रही है और इसी बीच खबरों से पता चल रहा है कि वीवो अपना S19 प्रो 5G भारत में लॉन्च करेगा।
आपको बता दें 30 May 2024 को वीवो ने अपने दो फोन S19 और S19 Pro चीन में लॉन्च किए हैं। इसके बाद इसके कई सारे रिव्यूज देखने को मिले है। काफी युटयुबर्स ने इसके रिव्यू अपने यूट्यूब चैनल में दे दिए हैं। उन्हें सभी जानकारी इसके साथ आज हम आपको इस लेख में Vivo S19 Pro 5G के Reviews देंगे।
साथ ही इसके भारत में प्राइस और इसके फीचर के बारे में भी चर्चा करेंगे।
Vivo S19 Pro 5G Reviews
रिव्यूज की बात करें तो वीवो का यह फ़ोन काफी तगड़े प्रोसेसर के साथ आ रहा है। फोन 30 may को चीन में लॉन्च हो चुका है। इसके बाद चीन के कुछ युटयुबर्स ने इसका रिव्यू वीडियो डाल रखा है। इस लेख में हम उन्हीं यूट्यूब वीडियो का रिफरेंस लेकर आपको S19 Pro 5G के रिव्यू देंगे।
Youtubers Review
चीन के फेमस युटयुबर्स की माने तो s19 प्रो 5G काफी अच्छे और तगड़े प्रोसेसर के साथ आता है। बात करें इस मोबाइल के लुक की तो यह भी काफी अच्छा है। Youtubers ने इसके लुक की काफी तारीफ़ की है। जैसा कि Vivo समय के साथ-साथ अपने मोबाइल फोन में काफी ज्यादा कस्टमाइजेशन करते हुए आ रहा है तो आपको बता दें युटयुबर्स को यह कस्टमाइजेशन पसंद आया है।
जैसा कि हमें पता है कि वीवो नई टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट करने के साथ-साथ यूजर प्रेफरेंस को भी ध्यान में रखते हुए नए-नए मॉडल सामने लाता है तो यह मोबाइल लुक वाइस काफी अच्छा है। अगर आपको भी एक यूनिक लुक का मोबाइल पसंद है तो youtubers कहना है कि वीवो s19 प्रो 5G आपके लिए बेस्ट है।
Customers Review
कस्टमर के बारे में बात करें तो चीन के कस्टमर का टेस्ट और प्रिफरेंस भारतीय कस्टमर से अलग है। जहां भारतीय कस्टमर को Performance से मतलब है वही चीन के कस्टमर लुक पर ज्यादा फोकस करते हैं।
ऐसे में देखना है कि S19 प्रो 5G भारत के कस्टमर का दिल जीत पता है कि नहीं फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स हमने आपको नीचे लेख में बता दिए हैं।
Vivo S19 Pro Price in India
वीवो के इस फोन की भारतीय बाजार में प्राइस की बात की जाए तो बता दें कि यह करीब 39990 में उपलब्ध होगा। आपको एक बात स्पष्ट करते हैं कि जब भी कोई नया मोबाइल लांच होने वाला होता है या रिलीज हो रहा होता है उस टाइम पर उस फोन की कीमत में काफी बदलाव हो रहे होते हैं।
ऐसे में उसकी एग्जैक्ट प्राइस दे पाना मुश्किल है क्योंकि लॉन्च के टाइम में कंपनी उस मोबाइल को काफी डिस्काउंट ऑफर्स के साथ लॉन्च करती है।
Vivo S19 Pro Specs
- Display Type AMOLED, 1B colors, 120Hz, 4500 nits (peak)
- Size 6.78 inches, 111.0 cm2 (~90.2% screen-to-body ratio)
- OS Android 14, OriginOS 4
- Chipset Mediatek Dimensity 9200+ (4 nm)
- CPU Octa-core (1x3.35 GHz Cortex-X3 & 3x3.0 GHz Cortex-A715 & 4x2.0 GHz Cortex-A510)
- GPU Immortalis-G715 MC11
- Selfie Camera 50 MP, f/2.0, 22mm (wide), AF
- Main Camera 50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.56", PDAF, OIS
- 50 MP, f/1.9, (telephoto), PDAF, OIS, 2x optical zoom
- 8 MP, f/2.2, 106˚ (ultrawide)
- Battery 5500 mAh, non-removable
- Charging 80W wired
Vivo S19 Pro 5G Features
Vivo S19 प्रो काफी तगड़े प्रॉसेसर के साथ आता है। चलिए विस्तार से जानते हैं S19 के फीचर्स:
Display
डिस्प्ले की बात करें तो वीवो के इस फोन में 6.78 inches का Amoled डिस्पले देखने को मिलता है। जो काफी ब्राइट है। एमोलेड डिस्प्ले की बात करें तो इस डिस्प्ले में आप मोबाइल में धूप में आसानी से देख सकते हैं। साथ ही यह 120Hz display response के साथ आता है।
Camera
जैसा कि आपको पता है वो एक कैमरा सेंट्रिक फोन है। वीवो के हर फोन में कैमरा क्वालिटी अच्छी देखने को मिलती है। अगर इस फोन के कैमरा की बात की जाए तो आपको बता दें इसमें सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। साथी इसके बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें से रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। टेलीफोटो का कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है। साथी इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलता है।
Battery
बैटरी की बात करें तो वो के इस फोन में 5000mah की बैटरी देखने को मिलती है। यह 84w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें USB type c का सपोर्ट है।
Processor
- OS Android 14, OriginOS 4
- Chipset Mediatek Dimensity 9200+ (4 nm)
- CPU Octa-core (1x3.35 GHz Cortex-X3 & 3x3.0 GHz Cortex-A715 & 4x2.0 GHz Cortex-A510)
- GPU Immortalis-G715 MC11
अंत में हमें उम्मीद है आपको Vivo के इस मोबाइल के रिव्यूज के बारे में जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो उन तक जरूर शेयर करें जो वीवो के बाय हार्ट फ्रेंड है।
इस लेख में हमने Vivo S19 Pro 5G Reviews के बारे में बात की है।